YouTuber's Donated Money to Fight Corona | हिंदी में
दुनियाभर में इस समय coronavirus का महामारी फैलते जा रहा है। coronavirus, कुछ ही दिनों में ही महामारी का रूप धारण करके सपको दरा कर रखी दी है। यह coronavirus इतना खतरनाक है, कि कुछ ही महीनों में ही 10 लाख से ज्यादा लोगो को संक्रमित और 50 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर मौत हो गई है।
कोरोना वायरस की चपेट में सारे दुनिया आ चुका है, और भारत में भी यह तेजी से फैलते जा रहे है। Coronavirus से लड़ने के लिए भारत की हर राज्य समेत भारत सरकार भी तेजी से काम कर रहे है।
भारत में भी यह खतरनाक वायरस फैलते हुए लगभग सभी राज्यों के एक या दो लोगों से या अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है। भारत में अभी तक 2500 से ज्यादा लोगों का संक्रमित हो चुका है, और 70 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुका है।
चाइना की वुहान चहर से निकले हुए कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में आतंक मचाया हुआ है। हर कोई व्यक्ति इस से डरा हुआ है और पूरे देश में इस खतरनाक वायरस से लड़ने कि कुसिश जारी है।
इस खतरनाक वायरस के चलते भारत में एक मुश्किल स्थिति पैदा हो गई है, क्यूंकि इस croronavirus के कारण भारत सरकार ने 21 दिनों का लॉकडॉउन की घोषणा की गई और यह 14 अप्रैल को खत्म होगी। 21 दिनों की लॉकडॉउन के वजह से भारत की गरीब परिवार यानी मजदूरों की भी काफी मुश्किल स्थिति बन चुका है। काम नहीं करने और नहीं मिलने की वजह से एक वक़्त कि खाना भी किसी किसी को नसीब नहीं हो पा रहा है, जिस वजह से बॉलीवुड के साथ साउथ इंडस्ट्री की बड़े बड़े अभिनेताओं ने भी मदद में खड़े हुए है।
इसी तरह से भारत की बेहतरीन युट्यूबर्स ने भी मदद के लिए पैसे बड़े अमाउंट में डोनेट कर रही है। इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे 4 बड़े यूटयूबर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने coronavirus से लड़ने के लिए भरपूर योगदान की है।
4. Ashish Chanchlani: सबसे पहले भारत की एक बड़ा youtuber आशीष चंचलनी ने coronavirus से लड़ने के लिए 3 लाख रुपए पीएम रिलीफ फाउं में डोनेट की है। दोस्तों आपको बता दूं, इस समय आशीष चंचलनी के यूट्यूब चैनल में 17 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है।
3. Amit Bhadana: आशीष चंचलनी के बाद देसी स्टाइल में कमेडी वीडियो बनाने वाले अमित भड़ाना भी 5 लाख रुपए, पीएम रिलीफ फाउं में दिए है। अमित भड़ाना भारत की बेहतरीन अभिनेता है, जिनके यूट्यूब में 19 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर्स है।
2. Bhuvan Bam: भुवन बम यूट्यूब पर बीबी की वाइन्स के नाम से एक कॉमेडी चैनल चलाते हैं। बीबी की वाइन्स कॉमेडी यूट्यूब चैनल पर वे अपने अलग-अलग लुक्स में नजर आते हैं। भुवन बम यूट्यूब पर अभिनेता के तौर पर काम करने के साथ वो गाने भी गाते हैं। यूट्यूब पर भुवन बम के 16 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने कुल 10 लाख रुपए की मदद की है। उन्होंने 4 लाख रुपए पीएम रिलीफ फंड, 4 लाख रुपए सीएम रिलीफ फंड और दो लाख रुपए फीडिंग इंडिया इनिशिएटिव को डोनेट किए हैं।
1. Vivek Bindra: डॉ. विवेक बिंद्रा, जो बड़ा बिजनेस का संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित प्रेरक अध्यक्ष और बिजनेस कोच है। विवेक बिंद्रा अपना वेबसाइट बड़ा बिजनेस और अपने एप्लिकेशन बड़ा बिजनेस में वीडियो में लोगो को कुछ बन ने के लिए उत्साहित करते है। विवेक बिंद्रा इसके अलावा भी अपने यूट्यूब चैनल के जरिए लोगों को प्रेरित करते है। इनके यूट्यूब चैनल में 11 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स है।
दिल्ली में गरीब और जरूरतमंद लोगों को विवेक बिंद्रा ने 1 करोड़ रुपए का दान दिया है। यह पैसा इन्होंने इस्कॉन को दान किया है, जिसने दिल्ली सरकार के साथ मिलकर सरकारी स्कूलों के माध्यम से शहर में मुफ्त भोजन दिया है जो गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए अस्थायी आश्रय के रूप में काम कर रहे हैं।
Comments
Post a comment